⚔ बने कुछ लोग जयचंद फिर से
🗡 जागो पृथ्वीराज तुम
🏹 दे बलिदान छोड़ गए पहले
⚔ बेसहारा माँ को तुम
🗡 करो इस बार नष्ट ना करो
🏹 गलती दोबारा तुम
⚔ उठ गए जो दोबारा कुचल
🗡 डालो फनों को तुम
🏹 बाकी रह गया था जो हिसाब
⚔ कर दो अब पूरा तुम
🗡 मिला मौका फिर से चुका दो
🏹 माँ का कर्ज तुम
🐅 उठ सिंह करवट ले
🐅 अब दिन है चेतना के
🐅 आ गए फिर विदेशी
🐅 गद्दारों की आड़ ले
🐅 हो दफन सनातनी संस्कृति
🐅 पनपे उस पर विदेशी जड़े
🐅 कर श्रृंगार युद्ध भूमि का
📯 रणभेरी का उद्घोष ले
🙏 कंस बने कई मारो मोहन
🙏 विष नागों का हर लो मोहन
🙏 एक पूतना आई है फिर से
🙏 लाई वो भी जहर साथ में
🙏 करो उद्धार उसका भी मोहन
🙏 उठे शिशुपाल दंभ जो सारे
🙏 बने दुर्योधन मिलकर सारे
🙏 तुम मोहन सुदर्शन चलाओ
🙏 और अर्जुन को सामने लाओ
🤷♂️ क्यों हो रहा है चक्का जाम 🤷♀️
🤷♀️ इनकी हिम्मत क्यों बढ़ आई🤷♂️
🙈 क्या भारत सो रहा है 🙈
🙈 दिल्ली अभी भी है सुस्ताई 🙈
🤦♂️ कब लगेगी कोई धारा इनपे 🤦♀️
🤦♀️ कब होगी सर्जिकल स्ट्राइक 🤦♂️
🤷♂️ करो इनका अब लॉक डाउन 🤷♀️
🤷♀️ नोट बंदी की बारी आई 🤷♂️
🙏 धन् धन् हैं मोदी हमारे 🙏
🙏 अब उनसे ही आस लगाई🙏
#चक्का_जाम_नहीं_होगा
#मोदी_हमारा_गर्व_है
#अराजकता_बंद_करो
#आन्दोलन_खत्म_करो
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें