सोमवार, 2 नवंबर 2020

घायल परिंदा

💗कत्ल हो जाता आज मेरा तो 

💚मैं तो बस बाल-बाल बचा 

💙घायल परिंदा आज तो 

💘उसके नजरे तीर से बचा 

🧡ताउम्र रहेगा एहसान उसका मुझ पर 

❤जो वो सामने मेरे आने से बचा 

💜इल्जाम लग जाता बेवजह उस पर 

💛वो तो इस कसूर-ए-खता से बचा💓💞


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Art work