शनिवार, 20 मार्च 2021

चिङिया रानी

 🐤मैं गोरैया 

🐥हूँ नन्हीं सी

🐤तुम्हारे घर की 

🐥हूँ रौनक सी 

🐤मैं कहीं भी 

🐥घर बनाती 

🐤सबके बीच 

🐥प्यार में पाती 

🐤खाती तुमसे 

🐥दाना पानी 

🐤मैं तुम्हारे 

🐥घर की रानी 

🐤तुम्हारे साथ ही 

🐥सो मैं जाती 

🐤चीं चीं कर 

🐥तुम्हें जगाती 

🐤उड़ उङ कर 

🐥तुम्हें सिखाती 

🐤कभी हार 

🐥नहीं मानती 

🐤बस मेहनत 

🐥करती जाती 

🐤कभी नहीं 

🐥मैं बैठ पाती

🐤निरन्तर काम 

🐤करती जाती


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Art work