बुधवार, 18 नवंबर 2020

सोनार गढ जैसलमेर

 स्वर्णिम आभा सोनारगढ़ की 🏵

सुनहरी मिट्टी है धोरों की 🌼

राव जैसल ने इसे बसाया 🌻 

त्रिकूट पहाड़ी की शान कहलाया 🌕

स्वर्ण किला गौरव स्वर्ण नगरी का☀️ 

प्रमाण है यह ढाई साके का ⭐

कितने वीरांगनाएँ जौहर हुई 🌟

मूमल की भी आत्मा सोई🏵

आन बान में नहीं कमी है 🌼

भाटियों की जान रही है 🌻

आभा सुनहरी वो है छाई 🌅

सत्यजीत को भी खींच लाई🎗

💛💛💛💛💛💛💛💛💛💛


3 टिप्‍पणियां:

Art work