गुरुवार, 29 अक्टूबर 2020

Gajal tassvur tera

 तेरा तसव्वुर जहन से मेरे जाता है नहीं 

बंद पलक से दीदार तेरा हटता है नहीं 💜

खोलती नहीं इस डर से निगाहों को 

खुली पलक में तु ठहर पाता है नहीं 💙

होने लगी हूं काफिर कैसे करूं इबादत 

तेरा मरमरी ख्याल आंखों से जाता नहीं 💚

माना एक  ख्वाब है तू इन आंखों का 

पर इनका होने से मुकर तु भी पाता है नहीं 💛

समझा दे मुझे तु ही चला जो ये है सिलसिला 

के समझ में मेरे तो कुछ आता है नहीं  🤦‍♀️🤷‍♀️


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Art work